(i) सहायक प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक (प्रोग्रामर) की सीधी भर्ती हेतु दिनांक 10.11.2024 को आयोजित ऑनलाईन परीक्षा उपरांत व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यार्थियों के परिणाम की सूची।
1. सहायक प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक (प्रोग्रामर) पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची
2. व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु सामान्य निर्देश
3. इंटरव्यू हेतु व्यक्तिगत जानकारी की चेकलिस्ट
(ii) कैडर अधिकारियों की सीधी भर्ती हेतु दिनांक 17.11.2024 को आयोजित ऑनलाईन परीक्षा उपरांत व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यार्थियों के परिणाम की सूची।
1. Additional Chief Executive Officer (General Manager) पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची
2. Manager(Accounts) पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची
3. Manager(Admin) पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची
4. Nodal Officer पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची
(iii) व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु दिशा-निर्देश/व्यक्तिगत जानकारी (चेक लिस्ट)।
1. व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु सामान्य निर्देश
2. अभ्यर्थियों द्वारा इंटरव्यू हेतु व्यक्तिगत जानकारी (चेक लिस्ट)
3. आवश्यक सूचना
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपैक्स बैंक)
मध्यप्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि. का पंजीकरण दिनांक 2.4.1912 (को-आपेरटिव्ह एक्ट 1912, धारा (2) अंतर्गत ) को जबलपुर में "Provisional Cooperative Bank Ltd. Central Provinces’’ के नाम से किया गया एवं इसके पश्चात बैंक का मुख्यालय नागपुर में स्थानांतरित हुआ। बैंक द्वारा अपना कार्य व्यवसाय मात्र 5.00 लाख की पूंजी से प्रारंभ किया गया था, जिसका प्रमुख उद्देश्य कृषि ऋण हेतु वित्त पोषण था। आरंभ में बैंक के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर में व्यक्तिगत शेयर होल्डरों को नामांकित किया जाता था, ताकि बैंक को लोकतांत्रिक दर्जा दिया जा सके। भविष्य में बैंक द्वारा संकलित अधिकतम शेयर को सहकारी संस्थाओं एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैकों में स्थानांतरित किया गया ताकि बैंक के बोर्ड में संस्थागत प्रतिनिधि आ सके।
वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश को-आरेटिव्ह बैंक लि. नागपुर का विभाजन होने से महाकौशल को-आपरेटिव्ह बैंक जबलपुर का निर्माण हुआ, जिससे 14 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक संबद्ध हुए। वर्ष 1956 में ही देश में प्रदेशों का पुनर्गठन होने से 1 नवम्बर 1956 को मध्यप्रदेश राज्य का गठन हुआ, इसी के साथ महाकौशल को-आपरेटिव्ह बैंक का नाम बदलकर ‘‘मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्या.’’(M.P. State Cooperative Bank Ltd.) किया गया ।